कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एम चिन्नास्वामी (बेंगलुरु) स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ के संबंध में उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से अलग आंकड़े बताते हुए बताया है कि स्टेडियम और उसके आसपास 1,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। दरअसल, डीके शिवकुमार ने दावा किया था कि स्टेडियम और उसके आसपास 5,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।