कपिल शर्मा के शो में सलमान खान ने खुलासा किया है कि ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान ने 8-9 साल की उम्र में उनके बाथरूम में सलमान का पोस्टर लगा रखा था। सलमान ने कहा, "जब मैं उनके घर गया था...मुझे पोस्टर दिखाया गया था।" उन्होंने कहा, "करीना जब 15-16 साल की हुईं...पोस्टर को राहुल रॉय के पोस्टर...से बदल दिया गया।"