भारतीय शेयर बाज़ार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 83,190 पर जबकि निफ्टी 120 लुढ़ककर 25,355 पर बंद हुआ। आज गिरावट की वजहों में आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीज़न शुरू होना, भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितताएं, कमज़ोर ग्लोबल संकेत और फार्मा शेयरों पर दबाव शामिल है।