नेस्ले ने अपने सीईओ को अधीनस्थ कर्मचारी के साथ प्रेम संबंध के कारण बर्खास्त कर दिया है। किटकैट और मैगी बनाने वाली इस कंपनी ने कहा कि सहकर्मी के साथ सीईओ का रिश्ता उसके 'कोड ऑफ बिज़नेस कंडक्ट' का उल्लंघन करता है। नेस्ले में लगभग 40 वर्षों तक काम कर चुके लॉरेंट फ्रीक्स को पिछले साल सीईओ बनाया गया था।