ब्रिटिश चिकित्सा अधिकारियों ने उद्योगपति संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव को लिखे पत्र में बताया है कि संजय की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी। बकौल एनडीटीवी, सरे कोरोनर ऑफिस ने लेफ्ट वेंट्रिकुलर हाइपरट्रॉफी औैर इस्केमिक हार्ट डिज़ीज़ को संजय की मौत का कारण बताया है। ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय का जून में निधन हुआ था।