केंद्रीय श्रमिक संगठनों के एक मंच ने बुधवार को 'भारत बंद' बुलाया है। मंच ने कहा कि उन्होंने पिछले साल श्रम मंत्री मनसुख मांडविया को 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा था लेकिन ठीक से जवाब नहीं मिला। उनकी मुख्य शिकायत है कि सरकार 4 नई श्रम संहिताएं लागू कर श्रमिकों के अधिकारों को कमज़ोर कर रही है।