ऐक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने वॉटर बर्थ (पानी में जन्म देना) को लेकर कहा है, "नॉर्मल डिलिवरी के समय वॉटर बर्थ शरीर के लिए आसान होता है।" उन्होंने कहा, "यह बच्चे के लिए भी आसान होता है क्योंकि वह पहले से ही 'एमनियोटिक फ्लूइड' (गर्भाषय में तरल पदार्थ) में होता है...लोगों को लगता है कि यह कोई 'चुड़ैल प्रथा' है।"