Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कल पृथ्वी के करीब से गुज़रेंगे विमान के आकार का 2 ऐस्टेरॉयड, नासा ने जारी किया अलर्ट
short by ऋषि राज / on Tuesday, 26 August, 2025
नासा ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि कल (बुधवार) विमान के आकार का 2 ऐस्टेरॉयड (2025 QC1 और 2025 PM2) पृथ्वी के करीब से गुज़रेंगे। 2025 QC1 ऐस्टेरॉयड का व्यास 66 फीट है और यह पृथ्वी से 16.20 लाख किलोमीटर की दूरी जबकि 180-फीट व्यास वाले 2025 PM2 ऐस्टेरॉयड पृथ्वी से 37.30 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा।
read more at nasa