भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज करने वाले शहरों की सूची जारी की है जिसमें शीर्ष पर राजस्थान का श्रीगंगानगर (49.4°C) रहा। राजस्थान के चूरू और हरियाणा के सिरसा में 47.6°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पंजाब के बठिंडा में 46°C और आगरा (यूपी) व खजुराहो (एमपी) में 45°C अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।