Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कल से खुलने वाला है यह सस्ता IPO, प्राइस बैंड ₹120; ग्रे मार्केट में तूफानी तेज़ी
short by Tanya Jha / on Sunday, 20 July, 2025
ईपीसी कंपनी सैवी इंफ्रा ऐंड लॉजिस्टिक्स का आईपीओ निवेश के लिए सोमवार को खुलेगा और 23 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ने अपने ₹70 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹114-120 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। Investorgain.com के मुताबिक, यह आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹15 के प्रीमियम पर उपलब्ध है और शेयर ₹135 पर लिस्ट हो सकते हैं।