Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कल से खुलेगा विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का IPO, क्या चल रहा है GMP?
short by Tanya Jha / on Monday, 19 May, 2025
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का आईपीओ 20-मई को खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए ₹72/शेयर का इश्यू प्राइस तय किया है और 1,600 शेयरों का एक लॉट बनाया है जिसके लिए निवेशकों को ₹1,15,200 का दांव लगाना होगा। इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रे मार्केट में यह आईपीओ शून्य के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।