साउथ सेंट्रल रेलवे से कवच सेफ्टी सिस्टम लगाने का ₹132.95 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 5% से अधिक उछाल के साथ ₹619.75 पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले 5-साल में 3500% से अधिक चढ़ें हैं। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को विजयवाड़ा-बल्हारशाह सेक्शन में कवच सेफ्टी सिस्टम लगाना है।