बांदीपोरा (जम्मू-कश्मीर) स्थित एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक 'वुलर झील' में 30-वर्ष बाद फिर कमल खिले हैं। वुलर कंज़र्वेशन ऐंड मेनेजमेंट अथॉरिटी के ज़ोनल ऑफिसर मुदासिर अहमद ने कहा, "जिन इलाकों से हमने गाद उठाई है, वहां फूल खिल रहे हैं।" एक स्थानीय शख्स ने कहा, "मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा।"