पहलगाम आतंकी हमले की जांच में एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के छिपने के 70 ठिकाने (हाईड आउट्स) खोज निकाले हैं। ये 'हाईड आउट्स' पहाड़ी जंगलों में गड्ढा खोदकर और पेड़ के नीचे व चट्टानों के बीच में बनाए गए थे। इन हाईड आउट्स में राशन व गद्दे-रजाइयां मिली हैं और सभी हाईड आउट्स को ध्वस्त कर दिया गया है।