मोरबी (गुजरात) में रविवार को केबल ब्रिज गिरने से कुछ घंटों पहले वहां गए एक शख्स के अनुसार, उन्होंने कुछ युवकों को जानबूझकर ब्रिज को हिलाते हुए देखा था। उन्होंने कहा, "मुझे यह खतरनाक लगा था इसलिए मैं और मेरे परिजन...कुछ दूरी तय कर लौट आए...हमारा डर सही साबित हुआ।" गौरतलब है, हादसे में 135 लोगों की मौत हुई है।