कूनो नैशनल पार्क (मध्य प्रदेश) में मादा चीता 'ज्वाला' के 4 शावकों में से एक के दम तोड़ने के बाद 2 और शावकों की मौत हो गई है। एक आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि इकलौते बचे शावक का इलाज जारी है जिसे 'गंभीर हालत' में अस्पताल लाया गया था। मादा चीता 'ज्वाला' स्वस्थ बताई गई है।