पूर्व भारतीय पेसर वेंकटेश प्रसाद ने के.एल. राहुल को भारतीय टीम में शामिल करने पर फिर आलोचना की है। उन्होंने कहा, "खराब फॉर्म जारी है...खराब फॉर्म वाले खिलाड़ी के साथ बने रहना मैनेजमेंट की कठोरता है।" उन्होंने कहा, "उनका टीम में चुना जाना न्याय में विश्वास को कमज़ोर करता है...के.एल. किसी भी सूरत में (लंबी रेस का) घोड़ा नहीं हैं।"