दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली में सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को 'झांसी की रानी' बताया। केजरीवाल ने कहा, "आज मैं चुनाव प्रचार में अपनी पत्नी को लेकर आया हूं। मेरी गैर-मौजूदगी में उन्होंने सारी ज़िम्मेदारियां निभाईं।" उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों का हालचाल अपनी पत्नी के ज़रिए जाना करता था।"