आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम के दिन को याद करते हुए बताया है, "4 मई 2009 को...रिज़ल्ट देखने आयोग जाते समय मैंने रूममेट से कहा था कि 'यार किसी तरह किसी भी रैंक में चयन हो जाए...'।" बकौल शरण, "किसी ने बोला कि मेरी रैंक 77 आई है तो मुझे लगा था कि 777 बोल रहा है।"