यूके में वैज्ञानिकों ने कोविड-19 की सबसे गंभीर स्थिति से संबंधित 5 जीन्स की खोज की है। बकौल अध्ययन, ये जीन्स आंशिक रूप से बताते हैं कि आखिर कुछ लोग कोविड-19 से अत्यधिक बीमार क्यों होते हैं, जबकि कुछ प्रभावित नहीं होते। एक वैज्ञानिक ने कहा, "हमारे परिणाम...बताते हैं कि...क्लीनिकल टेस्टिंग के लिए कौन सी दवा सबसे ऊपर होनी चाहिए।"