आईसीएमआर ने कोविड-19 के बाद 18-45 आयु वर्ग के लोगों की 'अचानक मौतों' पर 2 अलग-अलग स्टडी शुरू की हैं। 'अचानक मौतों' का अर्थ ऐसे शख्स की अकस्मात मौत से है जिसे कोई ज्ञात गंभीर बीमारी नहीं थी। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर राजीव बहल ने कहा, "हम मौतों के संभावित कारणों को समझने के लिए...परिवारों से पूछताछ कर रहे हैं।"