जापान के नोटो में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से कोविड-19 राहत कोष के कुछ पैसों से स्क्विड की एक विशालकाय प्रतिमा बनवाई गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर शहर की आलोचना हो रही है। जापान में कोविड-19 की चौथी लहर से लड़ने के लिए नोटो को केंद्र सरकार से अनुदान स्वरूप 800 मिलियन येन (₹54 करोड़) मिले थे।