लेखक सलीम खान से उनके बेटे अरबाज़ खान ने पूछा है, "दुनिया की नज़र में सलमान (खान) बड़े स्टार हैं। आपके बाकी बच्चे उतने सफल नहीं हुए, क्या आपको निराशा होती है?" सलीम ने कहा, "उनकी (बच्चों की) मेहनत देखकर लगता है कि वे भी कोशिश कर रहे हैं। ज़रूरी यह है कि वे अपना समय बर्बाद नहीं कर रहे।"