राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिखर अग्रवाल को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) बनाया गया है। वर्तमान में वन व पर्यावरण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत अग्रवाल 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह प्रदेश के उदयपुर, बीकानेर, जालौर व हनुमानगढ़ ज़िले के कलेक्टर भी रह चुके हैं।