केंद्रीय राज्यमंत्री बने पीलीभीत से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद जितिन प्रसाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। वह 2004 में शाहजहांपुर व 2009 में धौरहरा से कांग्रेस से सांसद चुने गए थे और यूपीए की दोनों सरकारों में केंद्रीय मंत्री थे। वर्तमान में यूपी विधान परिषद के सदस्य प्रसाद 2021 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।