Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं भारत के 10 सबसे बड़े बैंक?
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Sunday, 2 July, 2023
एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद एचडीएफसी बैंक ₹14.12 लाख करोड़ के बाज़ार मूल्यांकन के साथ दुनिया का चौथा सबसे मूल्यवान और भारत का सबसे बड़ा बैंक बन गया है। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (₹6.53 लाख करोड़), एसबीआई (₹5.11 लाख करोड़), कोटक महिंद्रा बैंक (₹3.67 लाख करोड़), ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थान है।
read more at Hindustan Times