Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं रवि प्रकाश मेहरडा जिन्हें राजस्थान में एसीबी का नया डीजी किया गया है नियुक्त?
short by खुशी / on Friday, 3 May, 2024
राजस्थान सरकार ने रवि प्रकाश मेहरडा को प्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का नया महानिदेशक (डीजी) बनाया है। जयपुर निवासी मेहरडा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं व उन्होंने इकोनॉमिक्स में बीए ऑनर्स, पीएचडी, सोशल साइंस में एमफिल और एमबीए की पढ़ाई की है। इससे पहले मेहरडा एससीआरबी और साइबर अपराध व तकनीकी सेवाएं के पुलिस महानिदेशक थे।