फोर्ब्स की सूची में भारत के सबसे अमीर ज्वेलर के रूप में शामिल जॉय अलुक्कास आभूषण कंपनी जोयालुक्कास के चेयरमैन हैं। वह अलुक्कास वर्गीज़ के बेटे हैं जिन्होंने 1950 के दशक में केरल में अलुक्कास ज्वेलरी की स्थापना की थी। जॉय ने 1987 में विदेश में (अबू धाबी) परिवार का पहला ज्वेलरी स्टोर खोलने के लिए स्कूल छोड़ दिया था।