Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन हैं 19वें एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक जीतने वाले सबसे युवा व सबसे उम्रदराज़ ऐथलीट?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Sunday, 8 October, 2023
19वें एशियन गेम्स में महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3,000-मीटर रेस में कांस्य पदक जीतने वाली 15-वर्षीय स्पीड स्केटिंग ट्रैक ऐथलीट संजना बथुला इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे युवा पदक विजेता हैं। वहीं, 65-वर्षीय जग्गी शिवदासानी इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे उम्रदराज़ पदक विजेता हैं जिन्होंने पुरुषों के ब्रिज टीम इवेंट में रजत पदक जीता है।