Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कौन है आईपीएल 2020 में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज़?
short by नितिन गुलाटी / on Tuesday, 13 October, 2020
आधा आईपीएल 2020 होने तक दिल्ली कैपिटल्स के पेसर कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक विकेट लिए हैं। उन्होंनों 7 मैचों में 17 विकेट लिए हैं और उनके बाद मुंबई इंडियंस के पेसर जसप्रीत बुमराह व ट्रेंट बोल्ट हैं जिन्होंने 11-11 विकेट लिए हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के राशिद खान, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर (10-10) हैं।
read more at IPLT20