हैदराबाद पुलिस ने बताया है कि चीनी निवेश घोटाले में कम-से-कम 15,000 भारतीयों को ₹712 करोड़ का नुकसान हुआ है। पीड़ितों को पैसे निवेश कर यूट्यूब वीडियो लाइक करने और गूगल रिव्यू लिखने जैसे टास्क करने को कहा जाता था। इसके बाद निवेशक पैसे नहीं निकाल पा रहे थे और पैसे निकालने के लिए उन्हें और टास्क दिए जाते थे।