आईपीएल-2023 में मंगलवार को आरसीबी द्वारा डीआरएस लिए जाने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। रोहित के क्रीज़ से काफी आगे निकलने को लेकर इस डिसमिसल के बाद 3-मीटर नियम की चर्चा हो रही है। नियम के अनुसार, पॉइंट ऑफ इम्पैक्ट और स्टंप की दूरी 3-मीटर या अधिक है तो नॉट-आउट दिया जाता है।