अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने सेना दिवस के मौके पर लिखा है, "हमारे बहादुर सैनिकों...को उनके निरंतर बलिदान के लिए याद रखें और उनका सम्मान करें...सभी फौजी परिवारों को सेना दिवस की मुबारकबाद।" उन्होंने आगे लिखा, "आप सैन्यकर्मी के बच्चे हैं तो आपका दिल भी हरा है...क्योंकि फौजी की औलाद फौलाद हैं।" गौरतलब है कि प्रीति के पिता सैन्य अधिकारी थे।