पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है, "कड़ी कार्रवाई ज़रूरी है। यह कोई मज़ाक नहीं है कि ऐसी घटनाएं हर साल होती हैं।" उन्होंने कहा, "आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।" पहलगाम के एक पर्यटन स्थल पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें कम-से-कम 26 लोग मारे गए।