आंध्र प्रदेश में किआ मोटर्स की फैक्ट्री से 3-साल में 1,008 इंजनों की चोरी के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, इस चोरी में कंपनी के विनयगामूर्ति वेलुचामी और पाटन सलीम नामक 2 पूर्व कर्मचारी शामिल थे। दोनों ने फर्ज़ी चालान और गेट पास के ज़रिए स्क्रैप डीलर्स के साथ मिलकर इंजनों को बेचा था।