सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सोमवार को कहा कि पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध को दिल्ली पुलिस ने 'गंभीरता' से नहीं लिया। कोर्ट ने आगे कहा, "कोई भी धर्म ऐसी किसी गतिविधि को प्रोत्साहित नहीं करता है जिससे प्रदूषण फैलता हो।" बकौल कोर्ट, पटाखे जलाने पर नागरिकों के स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार पर असर पड़ता है।