बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप-2024 मैच के दौरान अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब ने हेड कोच जोनाथन ट्रॉट के इशारे पर खेल रोकने के लिए चोट का नाटक किया जिसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में ट्रॉट खिलाड़ियों से बारिश को ध्यान में रखकर मैच धीमा करने के लिए कहते दिखे। बांग्लादेश तब डीएलएस पार स्कोर से पीछे था।