Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कोच के इशारे के बाद अफगानिस्तान के नईब ने खेल रोकने के लिए किया चोट का नाटक
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Tuesday, 25 June, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप-2024 मैच के दौरान अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब ने हेड कोच जोनाथन ट्रॉट के इशारे पर खेल रोकने के लिए चोट का नाटक किया जिसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में ट्रॉट खिलाड़ियों से बारिश को ध्यान में रखकर मैच धीमा करने के लिए कहते दिखे। बांग्लादेश तब डीएलएस पार स्कोर से पीछे था।