एक इंटरव्यू के दौरान पीबीकेएस की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा ने आईपीएल नीलामी में उनकी टीम द्वारा खरीदे गए श्रेयस अय्यर की कीमत ₹26.75 करोड़ की जगह ₹26 करोड़ बताई और उनका वीडियो सामने आया है। वहीं, इंटरव्यूअर द्वारा गलती सुधरवाए जाने पर ज़िंटा ने मज़ाक में कहा, "सॉरी श्रेयस, कुछ तो टैक्स में कटेगा ही।"