भारत-अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है, "जबतक सब कुछ तय नहीं हो जाता...कुछ भी तय नहीं।" उन्होंने कहा, "यह जटिल मामला है...कोई भी व्यापार समझौता...दोनों देशों के लिए लाभदायक होना चाहिए।" गौरतलब है, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत ने अमेरिका को ज़ीरो टैरिफ ट्रेड डील ऑफर की थी।