टेक जगत में बड़े स्तर पर जारी छंटनी के बीच एक रेडिट यूज़र ने दावा किया है कि कुछ ही महीनों में उसके परिवार के सभी लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है। यूज़र ने कहा, "मुझे मार्च में, पिता को मई में और मां को आज ही नौकरी से निकाला गया। हम सभी टेक इंटस्ट्री में कार्यरत थे।"