दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने उद्यमी संभव जैन से शादी की है। बेटी के संगीत में केजरीवाल ने पत्नी के साथ 'सामी सामी' गाने पर डांस किया था और वेडिंग कोरियोग्राफर तनिका भसीन ने दोनों को डांस सिखाया था। भसीन ने कहा, "काफी विनम्र परिवार है...उनके साथ काम करना काफी आसान था...अनुभव अच्छा रहा।"