कोटा (राजस्थान) में शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे एक 18-वर्षीय छात्र ने हॉस्टल की बालकनी की जाली काटकर छठी मंज़िल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। मध्य प्रदेश के अनूपपुर का निवासी छात्र जेईई की तैयारी कर रहा था। गौरतलब है, कोटा में इस साल अब तक छात्रों की खुदकुशी के 14 मामले सामने आ चुके हैं।