रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों ने कोड वर्ड में अपने नाम रखे हुए थे और उनके शरीर पर बॉडी कैम लगे हुए थे। बकौल रिपोर्ट्स, आतंकी आसिफ फौजी का कोड नेम मूसा, सुलेमान शाह का यूनुस और अबु तल्हा का आसिफ रखा गया था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है।