महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक गाने के ज़रिए ‘गद्दार’ कहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा को टी-सीरीज़ ने कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी किया है। कामरा ने इसपर कहा, "हेलो टी-सीरीज़…पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के तहत आते हैं। मैंने अपने वीडियो में आपके गाने के बोल या असली म्यूज़िक इस्तेमाल नहीं किया है।"