दक्षिण अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा को रीक्रिएशनल ड्रग का इस्तेमाल करने के चलते अस्थाई तौर पर क्रिकेट से बैन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कगिसो रबाडा की ₹50 करोड़ की नेटवर्थ है और उनकी कमाई में क्रिकेट व ब्रैंड एंडोर्समेंट से आने वाला पैसा शामिल है। वह 70 टेस्ट मैच और 106 वनडे इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं।