पेटा इंडिया की एक कैंपेन को लेकर आलोचना हो रही है जिसमें लड़की को कुतिया के थन से दूध पीते हुए दिखाया गया है। कैंपेन में लिखा हुआ है, "अगर आप कुतिया का दूध नहीं पी सकते तो अन्य किसी प्रजाति का क्यों पीना?" एक यूज़र ने इसपर कहा, "अपना ज्ञान अपने पास रख।" अन्य ने कहा, "हद हो गई।"