कानपुर (यूपी) की गल्ला मंडी में मंगलवार को लगी भीषण आग में करीब 50 दुकानें-गोदाम और 35 से अधिक वाहन जल गए हैं। इस हादसे में करीब 7 लोग झुलस गए है। एक व्यापारी नेता के मुताबिक, अग्निकांड में ₹50 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। बकौल स्थानीय, तारपीन तेल की दुकान में पहले आग लगी फिर धमाका हुआ।