केनरा बैंक ने केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2,283.41 करोड़ का लाभांश दिया है। केनरा बैंक के एमडी और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने लाभांश का चेक दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का शुद्ध लाभ 16.99% बढ़कर रिकॉर्ड ₹17,027 करोड़ रहा जो 2023-24 में ₹14,554 करोड़ था।