सिंगर-ऐक्टर दिलजीत दोसांझ ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने कॉन्सर्ट के दौरान कहा, "अगर गानों पर सेंसरशिप लगाना चाहते हैं तो भारतीय सिनेमा पर भी सेंसरशिप लगना चाहिए।" उन्होंने सवाल करते हुए कहा, "कौनसे बड़े ऐक्टर ने (अपनी फिल्म में) शराब का सीन या गाना नहीं किया?...अगर आपको सेंसरशिप लगाना है तो कृपया सब पर लगाइए।"