अभिनेत्री हुमैरा असगर का शव कराची (पाकिस्तान) स्थित उनके अपार्टमेंट में सड़ी-गड़ी अवस्था में मिला है। हुमैरा ने इंस्टाग्राम बायों में खुद को मॉडल-पेंटर भी बताया। हुमैरा ने रियलिटी शो 'तमाशा घर' से फेम हासिल किया था और वह फिल्म 'जलेबी' व 'लव वैक्सीन' में दिखी थीं। उन्होंने 'जस्ट मैरिड' व 'गुरु' जैसे टीवी शो में भी काम किया था।